WEEKLY TOP POST

HHH

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA ONLINE APPLICATION FORM

ad300
Advertisement

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA ONLINE APPLICATION FORM


प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन


प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने के लिए ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|



जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|


अगर आप अभी किसी स्लम(गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें 





इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरें


परंतु ध्यान रहे डिटेल बिल्कुल सही होनी चाहिए


इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें


आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हो|


प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन आवेदन


प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए वेबसाइटpmaymis.gov.in पर जाएँ


वेबसाइट पर जाने के “Citizen Assessment” के लिंक पर जाकर किसी एक विकल्प को चुनें।


अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर क्लिक करें।




इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन आपको ऐसी दिखाई देगी जैसे की नीचे दी गयी है।


इस स्क्रीन पर आपको अपना आधार नंबर भरना है और “Check” पर क्लिक करना है।




यदि आपका आधार नंबर सही है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के समान एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी


सबसे नीचे दिए गए “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आधार नंबर गलत है तो आप दोबारा सही आधार नंबर भरकर कोशिश करें।


यदि आपके पास आधार नंबर ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।




“Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा |


जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं|


इस आवेदन क्रमांक को कहीं भी लिख लें ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकें।



Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra